मंगल ग्रह की सैर करती महिला

By Staff
Google Oneindia News


Woman on mars न्यूयार्क 24 जनवरी: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह पर भेजे गए खोजी वाहन स्पिरिट द्वारा भेजी गई नई तस्वीरों को जारी किया है जिसमें से एक तस्वीर में एक महिला सी आकृति को एक पहाड़ी से उतरते हुए देखा जा सकता है.

इस तस्वीर ने अंतरिक्ष विज्ञान में उत्सुकता रखने वाले लोगों में विश्व स्तर पर जबरदस्त उत्सुकता जगा दी है तथा एक बार फिर इस बहस को हवा दे दी है कि वास्तव में मंगल ग्रह पर जीवन का अस्तित्व है अथवा नहीं.

इससे पहले स्पिरट ने 4 वर्ष पूर्व मंगल ग्रह की सतह पर पहुंचने के बाद जिन तस्वीरों को भेजा था उन्हें देखकर मंगल पर जीवन के अस्तित्व होने के कोई भी सबूत नहीं मिले थे जिसके कारण मंगल पर जीवन की अवधारणा में विश्वास रखने वाले लोगों को काफी निराशा हुई थी.

परंतु इस ताजा तस्वीर को देखकर उनके मंगल ग्रह पर जीवन होने के विश्वास को काफी मजबूती मिली है. हालांकि अभी वैज्ञानिकों ने मात्र इस तस्वीर को देखकर ऐसी किसी बात की घोषणा करने को जल्दबाजी बताया है, क्योंकि उनका कहना है कि यह तस्वीर किसी प्रकार का प्रकाशिक भ्रम अथवा प्राकृतिक रूप से बनी कोई संरचना भी हो सकता है.

इससे पहले यूरोप के खोजी यान मार्स एक्सप्रेस द्वारा मंगल ग्रह की सतह पर कुछ स्थानों पर मीथेन गैस तथा पानी के अस्तित्व की पुष्टि की थी. ज्ञातव्य है कि पानी तथा मीथेन गैस किसी भी स्थान पर जीवन के अस्तित्व के लिए काफी सशक्त प्रमाण प्रस्तुत करता है.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X