सडक दुर्घटना में छह मरे: तीन घायल
शाहजहांपुर 24 जनवरी .वार्ता. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कल देररात एक जीप और ट्रैक्टर ट्राली की भिडन्त में एक ही परिवार के तीनसदस्यों समेत छह लोगों की मृत्यु हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रुप सेघायल हो गये
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शाहजहांपुर में जलालाबादकांठ मार्ग पर कल देर रात रमापुर गांव के निकट शहर की आेर आ रहीएक जीप ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई 1 इस हादसे में जीप चालक इरफान .30. ् डा.सुरेन्द्र श्रीवास्तव.55. उनकी पत्नी तेजवती .50. ् छोटेलाल .20. तथा दो अन्यव्यक्तियों की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि एक घायल चार अन्य लोगोंमें से मोनी .28. ने भी बाद में दम तोड़ दिया1 दुर्घटना में घायल नरेन्द्र तथा सुखबीर सिंह समेत तीन लोगों कोजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
सं.बिष्ट .प्रेम .1652वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!