क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
भारत ने श्रीलंका सरकार के अंतरिम उपायों का स्वागत किया
नयी दिल्ली .24 जनवरी . वार्ता . भारत ने श्रीलंका सरकार द्वारा देश में जातीय समस्या के समाधान के लिए प्रस्तावित उपायों का आज स्वागत किया1 विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने संवाददाताओं को बताया कि श्री लंका में सर्वदलीय प्रतिनिधि सम्मेलन में शक्तियों के विकेन्द्रीकरण और सरकारी भाषा के बारे में विचार विमर्श हुआ है 1उन्होंने कहा कि श्रीलंका सरकार ने जातीय समस्या के हल के लिये अंतरिम उपाय तय किये हैं तथा इस बारे में भारत को सूचित किया है प्रवक्ता ने अंतरिम उपायों का ब्यौरा नहीं दिया 1 प्रवक्ता ने कहा कि भारत श्रीलंका की अखंडता बनाये रखते हुए विभिन्न समुदायों को संतुष्ट करने वाले किसी भी समाधान का समर्थन करता है 1 सुफल . रवि .इंद्र प्रेम .1827वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!