केन्द्र सरकार से गेहूं का समर्थन मूल्य बढाने की मांग
इंदौर.24 जनवरी .वार्ता. मध्य प्रदेश के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्रीअखण्ड प्रताप सिंह ने केन्द्र सरकार पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली केलिए घटिया गेहूं की आपूर्ति का आरोप दोहराते हुए गेहंू का समर्थनमूल्य बढाने की मांग की है 1 उन्होंने आज यहां पत्रकारों से कहा कि हाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व मेंं एक प्रतिनिधिमण्डल ने प्रधानमंत्री से भेंट के दौरान यह मुद्दे उठाये 1उन्होंने कहा कि घटिया गेहूं से राज्य के लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड रहा है 1 श्री अखण्ड प्रताप सिंह ने केन्द्र पर अन्य राज्यों के मुकाबले मध्यप्रदेश को कम खाद्यान्न आंवटित करने का भी आरोप लगाया
मध्यप्रदेश में शासकीय केन्द्रों पर गेहूं की कम खरीद के मसले पर उन्होंने कहा कि केन्द्र को किसानो के लिए बेहतर दामों की घोषणा करनी चाहिए 1श्री सिंह ने कहा कि एक तरफ विदेशों से 1600 रूपये से अधिक प्रति क्विंटल की दर पर गेहूं मंगाया जा रहा है वहीं देश के किसानों को आधी कीमत दी जा रही है
उन्होंने कालाबाजारी के खिलाफ कडी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए कहा कि अब ऐसा करने वाले व्यापारियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराए जाएंगें 1 उन्होंने रसोई गैस का वाहन चलाने में दुरूपयोग के खिलाफ भी परिवहन और पुलिस विभाग के साथ मिलकर मुहिम चलाने की बात कही
अखिलेश बिष्ट लखमी1710वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!