For Daily Alerts
सरकोजी की यात्रा के दौरान होगा बारह हजार करोड का रक्षा सौदा
नयी दिल्ली 24 जनवरी .वार्ता. भारत अपने पचास से अधिक मिराज लडाकू विमानों को नए मिशन कंप्यूटरों और वैमानिकी से लैस करने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी की यात्रा के दौरान फ्रांस के साथ बारह हजार करोड रूपये का सौदा करने जा रहा है1 रक्षा सूत्रों के अनुसार इस सौदे के तहत फ्रांस की डासोल्ट कम्पनी को 7800 करोड रूपये मिलेंगे जो मूल रूप से मिराज विमान बनाती है जबकि उसके सहयोग से बाकी यहां भारत में विमानों को उन्नत बनाने वाली हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स कम्पनी के खाते में 4200 करोड रूपये जाएंगे1 भारतीय वायु सेना के पास मिराज के तीन स्क्वेड्रन ग्वालियर एयरबेस में हैं1 इनमें से दो विमानों को उन्नत बनाने के लिए डासोल्ट के पास भेजा जाएगा और बाकी विमानों को फ्रांसीसी कम्पनी की निगरानी में एचएएल में नया रूप दिया जाएगा1 इस सौदे के अंतिम रूप दिए जाने के साथ ही एचएएल की वह योजना हाशिये पर चली जाएगी जिसके तहत कम्पनी इजरायली सहयोग से विमान में नए मिशन कंप्यूटर. इलैक्ट्रानिक युद्धकौशल के उपकरण और वैमानिकी लगाने की योजना बना रही थी1 इजरायली वैमानिकी और राडारों को लडाकू विमानों के लिए श्रेष्ठ माना जाता है1 इस बीच फ्रांस समेत तीन यूरोपीय देशों के समूह की यूरोकाप्टर बनाने वाली कम्पनी ने भारतीय सेना के लिए 197 हेलीकाप्टर का सौदा अंतिम समय में रद्द होने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी है और उसने यह सौदा पाने के प्रयास फिर से शुरू कर दिए हैं1 इस सौदे के लिए जारी की गए .सूचना संबंधी अनुरोध. से यूरोकाप्टर उत्साहित है1 कौशिक मघूलिका जगबीर1724वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!