For Daily Alerts
उग्रवादियों के हाथों शहिद चतरा के जवान की अंत्येष्टि
चतरा 24 जनवरी.वार्ता.ारखंड में चतरा जिले के खरीक गांव केनिवासी एवं त्रिपुरा राज्य के अगरतल्ला स्थित बीएसएफ के प्रंटियरमुख्यालय में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत सुचित बहादुर सिंह कापाथिक शरीर आज उनके पैतृक गांव लाया गया
शहीद सुचित के अंतिम संस्कार मेंारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा एवं भाजपा विधायक सत्यानन्द भोक्ता तथा अशोक भगत तथा अन्य लोग शामिल हुए
गत 22 जनवरी को बीएसएफ एवं उल्फा उग्रवादियों के बीचहुई मुठभेड में सुचित बहादुर शहीद हो गया था
सं.शिव.प्रभु 2052वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!