क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पालतू पशुओं.जानवरों पर कर बढाने से कोई लेना देना नहीं.दिस

By Staff
Google Oneindia News

नयी दिल्ली 24 जनवरी.वार्ता. दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया है कि पालतू जानवरों और घरेलू पशुओं पर शुल्क में प्रस्तावित बढोतरी से उसका कोई लेना देना नहीं है 1 दिल्ली सरकार की तरफ से आज इस संबंध में दिए गए स्पष्टीकरण में कहा गया है कि दिल्ली नगर निगम.एमसीडी. के अनुरोध पर राज्य मंति्रमंडल ने पालतू जानवरों और घरेलू पशुओं पर शुल्क बढाने का प्रस्ताव मंजूर किया था 1 निगम का कहना था कि इन दरों में 1957 से कोई बदलाव नहीं किया गया है . इसके चलते वर्तमान दरों पर बडी राशि का नुकसान हो रहा है और इसकी वसूली पर होने वाला व्यय इस मद में प्राप्त राशि से भी कम है 1 दिल्ली सरकार ने कहा है कि गौर तलब है कि इस संबंध में महापौर . स्थायी समिति के अध्यक्ष और निगम में सदन के नेता इस संबंध में राज्य सरकार के मंत्री से मिले भी थे 1 राज्य सरकार ने एमसीडी के अनुरोध पर प्राथमिकता के आधार पर विचार किया और संशोधन की मंजूरी दे दी 1 उधर एमसीडी की स्थायी समिति के अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने भी इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि पशुओं और वाहनों पर लगने वाले करों की दरों में बढोतरी पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है 1 श्री गुप्ता ने कुछ समाचार पत्रों में पालतू कुत्तों पर कर लगाने संबंधी खबरों के संबंध में कहा कि ऐसी कोई योजना नहीं है 1 उन्होंने कहा कि पशुओं और वाहनों पर लगने वाले करों की दरों में बढोतरी का प्रस्ताव दिल्ली सरकार के समक्ष पिछले पांच साल से लंबित था 1 इन करों का प्रावधान एमसीडी अधिनियम 1957 .संशोधित.1993.. की तीसरी अनुसूची में है 1 एमसीडी अधिनियम के अमल में आने के बाद से पिछले 51 वर्ष से कोई बढोतरी नहीं की गई है 1 स्थायी समिति अध्यक्ष ने कहा कि इन करों की अधिकतम राशि को तर्कसंगत बनाने का प्रस्ताव दिल्ली सरकार के विचाराधीन है 1 यह दरें आगामी 100 वर्ष तक वैध रहेंगी 1 दिल्ली सरकार से इन करों की दरों की स्वीकृति मिलने के बाद निगम इस पर विचार कर आधारभूत वास्तविकताओं को ध्यान में रखकर कोई तर्कसंगत निर्णय लेगा1 मिश्रा.मधूलिका.प्रभु 2017वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X