विश्व आर्थिक मंच बैठक के लिए भारतीय दल रवाना

By Staff
Google Oneindia News

World Economic Forumनई दिल्ली 22 जनवरी: वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्रियों, देश के जाने माने उद्योगपतियों, अर्थशास्त्रियों और सामाजिक प्रतिनिधियों का 80 सदस्यीय मजबूत प्रतिनिधिमंडल विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक में भाग लेने दावोस (स्विटजरलैंड) के लिये रवाना हो गया.

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कमलनाथ, नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख भी मंच की बैठक में भाग लेंगे. प्रतिनिधिमंडल में पहली बार भारत से विशेषज्ञों का दल भी शामिल है जिसमें सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डा. आर. चिदंबरम, नीतिगत अनुसंधान केन्द्र में प्रो. डा. ब्रह्मा चेलानी, ताज होटल के कार्यकारी ग्रांड सेफ हेमंत ओबेरॉय और वेदांत विजन की संस्थापक सुश्री जया राव इसमें प्रमुख हैं.

उद्योग जगत से रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी, अनिल धीरूभाई अंबानी समूह के अनिल अंबानी, इंफोसिस के नंदन नीलकेनी और के. गोपालकृष्णन, मोजर बेयर के दीपक पुरी, रेनबैक्सी के मलविंदर सिहं, सत्यम के बी.रामा राजू, गोदरेज के एडी और जमशेद गोदरेज, एचसीएल के शिव नादिर और विनीत नय्यर, फाइनेंशियल टैक्नोलॉजीज के जिगनेश साह, एशियन पेंट्स के अश्विन दानी, बजाज आटो के राहुल और मधुर बजाज, एनआईआईटी से राजेंन्द्र पवार, आईटीसी के वाई.सी. देवेश्वर, बायोकॉन की किरन मजूमदार शाह, कोटक महिन्द्रा से उदय कोटक, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के आनंद महिन्द्रा, यूबी समूह के विजय माल्या, विप्रो से अजीम प्रेमजी. टीसीएस के एस. रामादुरई, त्रिवेणी समूह के धुव्र साहनी, डीएलएफ के के.पी. सिहं तथा भारतीय उद्योग परिसंघ से ले. जन. एस.एस. मेहता और अजय खन्ना शामिल होंगे.

विश्व आर्थिक मंच के सालाना जलसे में विभिन्न देशों के 2600 भागीदार भाग लेंगे. इनमें 27 विभिन्न देशों के राज्य अथवा सरकार के प्रमुख 113 केन्द्रीय मंत्री और विभिन्न धर्मों के नेता, मीडिया प्रतिनिधि तथा 88 देशों के गैर सरकारी संगठनों के सदस्य भाग लेंगे. भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष और भारती एंटरप्राइजिज समूह के प्रमुख सुनील भारती मित्तल तथा सीआईआई उपाध्यक्ष एवं आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ के.वी. कामथ आर्थिक मंच के मुख्य सत्रों को संबोधित करेंगे. ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टॉनी ब्लेयर, पेप्सीको की प्रमुख इंद्रा नूयी, और नोबल पुस्कार विजेता पर्यावरण परिवर्तन पर गठित संयुक्त राष्ट्र अंतर-सरकारी पैनल के अध्यक्ष डा. आर.के. पचौरी विभिन्न सत्रों को संबोधित करेंगे. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई आतंकवाद पर चर्चा पर आयोजित सत्र में उपस्थित होंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X