क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
सडक दुर्घटना में चार लोगों की मौत. एक घायल
बीड. 23 जनवरी .वार्ता. महाराष्ट्र मेंे बीड जिले के अंबाजोगाई मेंकल देर रात ट्रक और कार की भिडंत में चार लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया
पुलिस सूत्रों के अनुसार कार में सवार सभी लोग अंबाजोगाई से बीड आ रहे थे1 सडक दुर्घटना में मारे गये लोगों में से दो की शिनाख्त हो चुकी है जिसमें डाक्टर भरत वाघमारे और किरन वांगेकर शामिल हैं
पूर्व राज्य ऊर्जामंत्री जयदत्त शिवसागर के भाई डाक्टर विट्ठल शिवसागर बुरी तरह घायल हुए हैं1 उन्हें इलाज के लिए पुणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया है
त्रिपाठी देवेन्द्र वीरेन्द्र1447 वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!