क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
भाकपा माले का बिहार बंद 24 को
पटना ् 23 जनवरी:वार्ता: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी: माक्र्सवादी..लेनिनवादी: ने कहलगांव पुलिस फायरिंग की घटना के विरोध में कलबिहार बंद का आह्वान किया है
पार्टी के राज्य कार्यालय सचिव संतोष सहर ने आज यहां बतायाकि बंद की सारी तैयारिंयां पूरी कर ली गयी है 1 श्री सहर ने बताया कि कल के बिहार बंद को सफल बनाने केलिये आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक बैठक भी आयोजित की गयी 1 बैठक में राज्य सचिव नंद किशोर प्रसाद तथा अन्य नेता मौजूद थे 1 उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवा जैसी अन्य जरूरी सेवाओं को छोड़कर कल बिहार पूरी तरह बंद रहेगा 1 विनय.शिव.राणा 2152वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!