क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
यूएनआयी शेयर बिक्री मामले में सीएलबी के फैसले का स्वागत
नयी दिल्ली .23 जनवरी. वार्ता. दिल्ली पत्रकार संघ .डीयूजे. ने यूनाइटेड न्यूज आफ इंडिया के शेयर अधिग्रहण मामले में कंपनी ला बोर्ड के फैसले का स्वागत किया है1 .कंपनी ला बोर्ड ने कल अपने ऐतिहासिक फैसले में यूएनआयी के अधिकांश शेयर निजी कंपनी मीडिया वेस्ट को बेचे जाने की समूची प्रक्रिया को निरस्त कर दिया था1 डीयूजे के अध्यक्ष एस के पांधे ने आज इस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये कहा कि यह यूएनआयी की संयुक्त संघर्ष समिति के प्रयासों की जीत है
मधूलिका.समरेन्द्र.राणा 2027वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!