मलेशिया में हिंदू नेता भूख हड़ताल पर
कुआलालंपुर 22 जनवरी: मलेशिया में गिरफ्तार किए गए 5 हिंदू नेताओं ने सरकार के अत्याचारों के विरुद्ध जेल में ही भूख हड़ताल प्रारंभ कर दी है.
इन नेताओं ने एक बयान में कहा है कि वे गांधीवादी रीति से अब्दुल बदावी द्वारा हिंदुओं के विरुद्ध किए जा रहे अत्याचारों का विरोध करने के लिए भूख हड़ताल पर बैठे हैं.
यह पांचों नेता कुल 5 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठेंगे. इन नेताओं के समर्थन में बड़ी संख्या में हिंदू संगठन हिंड्राफ के सदस्य भी सार्वजनिक स्थानों तथा मंदिरों में अनशन पर बैठ गए हैं.
वहीं अपनी सरकार की छवि को सुधारने के लिए प्रधानमंत्री अब्दुल बदावी ने रविवार को भारतवंशियों की एक रैली का आयोजन किया, जिसे मलेशियाई भारतीय कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!