क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सेतु समुद्रम परियोजना देशहित में नहीं..सुदर्शन

By Staff
Google Oneindia News

बिलासपुर .छत्तीसगढ. 21 जनवरी .वार्ता. राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सरसंघ चालक के एस सुदर्शन ने सेतु समुद्रम परियोजना को देशहित केलिये नुकसानदायक बताया है

श्री सुदर्शन ने कल यहां संघ के मध्य क्षेत्र कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि तमिलनाडु को श्रीलंका से जोडने वाला रामसेतु करोडों भारतीयों की आस्था एवं श्रद्धा के केन्द्र है और इसे तोडने की कोईजरूरत नहीं है1 उन्होंने कहा कि रामसेतु तोडकर नहर बनाने से देश को कोई लाभ नहीं बल्कि लाखों मछुआरे बेरोजगार हो जायेंगे

सर संघ चालक बिलासपुर में कल से आयोजित महाकौशल प्रांतमध्य प्रदेश. महाराष्ट्र तथा छत्तीसगढ के अलग अलग वगो केपदाधिकारियों की बैठक में शामिल होने के लिए यहां आए हुए हैं1 श्री सुदर्शन ने कहा कि राम सेतु तोडने से तमिलनाडू के पांच जिलोंके 138 गांवों के 16 लाख मछुआरों की आजीविका पर संकट आ जायेगा1 जल जीव हानि के साथ पर्यावरण भी प्रभावित होगा1 करोडोंरूपयों का व्यवसाय भी इससे प्रभावित होगा1 उन्होंने कहा कि इस संबंध में नौसेना के अधिकारी एच बालकृष्णन ने आकलन कर सिद्ध किया है कि नहर बनने के बाद भी परिचालन व्यय यथावत रहने वाला है1 पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम भी रामसेतु मामले में संघ की मुहिम के साथ है

श्री सुदर्शन ने कहा कि इस क्षेत्र मेें परमाणु कार्यक्रम के लियेमहत्वपूर्ण थोरियम का भंडार है जो सेतु तोडने से बह जायेगा1 थोरियमकी कमी से भारत को इसे प्राप्त करने के लिए अन्य देशों से समौते करनेपडेंगे1 ऐसे समौते देश की संप्रभुता के लिये खतरा हो सकते हैं

सं0 बिष्ट वीरेन्द्र132

वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X