क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विद्युत विभाग के कायोर्ं का शिविर लगाकर निरीक्षण के निर्देश

By Staff
Google Oneindia News

लखनऊ 21 जनवरी .वार्ता. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव प्रशान्त कुमारमिश्र ने विद्युत विभाग की लगभग 462.22 रिपीट 462.22 करोड पयेलागत की 61 परियोजनाओं को आज स्वीकृति प्रदान की 1 श्री मिश्र ने प्रबंध निदेशक पावर कारपोरेशन को निर्देशित कियाकि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 23 जनवरी से दो दिन बुन्देलखण्ड केजनपदों में शिविर कर विद्युत विभाग के प्रगति कायोर्ं का स्थलीयनिरीक्षण करने के साथ.साथ क्रियान्वित विद्युत योजनाओं सेअधिकाधिक लोगों को लाभान्वित कराने के लिए कारगर प्रयास करें

उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन कागजों पर नहीं बल्किधरातल पर होना चाहिए जिसके लिए आवश्यक है कि वरिष्ठ अधिकारीअपने विभागीय कायोर्ं का औचक निरीक्षण करेंे 1 उन्होंने कहा किसूखा राहत कायोर्ं से लोगों को अधिकाधिक लाभान्वित कराने के लिएपर्याप्त धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है 1 अब आवश्यकता है कि जारीधनराशि का क्रियान्वयन पारदशिता एवं निर्धारित समय सीमा के अन्दरकराकर योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित कराया जाये

मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने सभाकक्ष में ऊर्जाकार्यदल की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे 1 उन्होंने कहा कि प्रदेशमें बिजली आपूर्ति आवश्यकतानुसार सुनिश्चित कराने के लिए प्रत्येक10 किलोमीटर के अन्दर सब स्टेशन लगाये जायें 1 बिजली चोरी रोकनेके लिए कडी से कडी कार्रवाई करने के साथ.साथ कटिया चोरी रोकनेकी खातिर बिजली के यंत्र भी लगाये जायें

स्वीकृत परियोजनाओं मेंे बस्ती के ग्रामएकडगवा.पदमापुर. में177 लाख पये की लागत से 33/11 केवी उपकेन्द्र तथा सम्बंधित 33केवी लाइन का निर्माण ् गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र के पावीमें 186.73 लाख पये की लागत से 33/11 केवी उपकेन्द्र तथासम्बंधित 33 केवी लाइन का निर्माण ् लखनऊ में 171 लाख पये कीलागत से 132 केवी टी.आर.टी. विद्युतगृह से 33 केवी ऐशबाग विद्युतउपगृह को पोषति करने वाली 33 केवी क्षतिग्रस्त भूमिगत पिल्का कोबदलकर 33 केवी 300 वर्ग मि.मी. किया जाना शामिल है 1 बसन्त.शिव राम2102वार्ता.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X