असम में बर्ड फ्लू का खतरा मंडराया.हाई अलर्ट घोषति
गुवाहाटी 21 जनवरी .वार्ता. पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में मुर्गा मुगियों में फ्ैलने वाले घातक रोग बर्ड फ्लू के पहुचने की खबरों से सशंकित असम प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषति किया है
राज्य के पशुपालन मंत्री खोरसिंग इंगति ने दीसपुर में आज पूर्वोत्तर राज्यों के साथ एक बैठक कर स्थिति का जायजा लिया1 पूवोत्तर राज्यों के अधिकारी भी असम के साथ संपर्क बनाये हुये हैं क्योंकि पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों के लिये असम प्रवेशद्वार का काम करता है
हांलाकि असम ने पश्चिम बंगाल से मुर्गे.मुगियों के आयात पर प्रतिबंध लगाया हुआ है फ्िर भी कुछ व्यापारी चोरी छिपे इनका व्यापार कर रहें हैं1 कल पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गुवाहाटी लाये जा रहे दो ट्रकों को पकडा1 इनमें पोल्ट्री उत्पाद लाये जा रहे थे1 इस घटना ने प्रशासन में चिंता बढा दी कि राज्य में गुपचुप तरीके से इन उत्पादों को लाया जा रहा है जिससे यहां बर्ड फ्लू फ्ैलने का खतरा बढ सकता है
राज्य के पशुपालन और पशुचिकित्सा के निदेशक ए के काकोटी ने बताया कि जिला प्रशासन को मुर्गो में होने वाली इस जानलेवा बीमारी से सतर्क रहने के निदेश दे दिये गये हैं1 असम सरकार ने दावा किया है कि इस घातक बीमारी के प्रसार को रोकने के लिये सभी जरूरी कदम उठा लिये हैं
शोभित समरेन्द्र जगबीर1950वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!