त्रिपुरा में भाजपा एवं यूडीएफ साथ मिलकर चुनाव लडेगे
अगरतला 21 जनवरी.वार्ता. भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. और यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट .यूडीएफ. ने त्रिपुरा में आगामी विधानसभा चुनाव एक साथ लडने की घोषणा की है
भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष नीलमणि देब ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा में उनकी पार्टी 49 सीटों पर चुनाव लडेगी जबकि उनके चुनावी सहयोगी यूडीएफ शेष 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी
उन्होंने कहा.. जनजातीय समुदाय का बडा हिस्सा हमारा समर्थन कर रहे है और यूडीएफ के साथ आने से आगामी चुनाव में हमारी ताकत और बढेगी1. श्री देब ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी और सुषमा स्वराज समेत कई स्टार नेता चुनाव रैलियों को संबोधित करेंगे1 उन्होंने कहा कि राज्य की जनजातीय आबादी का न तो वामपंथी पार्टियां और न ही कांग्रेस ध्यान रखती है. लेकिन भाजपा समाज के दबे कुचले वगो के लिए काम करेगी
देवेन्द्र विनोद संजीव जगबीर1416वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!