क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोने में चार सप्ताह से चली आ रही तेजी थमी. चांदी 100 पए तेज

By Staff
Google Oneindia News

नयी दिल्ली 20 जनवरी.वार्ता. स्थानीय सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोना रिकार्ड भाव बनाने के बाद ढीला पड गया और इससे पिछले चार हफ्ते से चली आ रही तेजी थम गई1 सप्ताहांत इसके भावों में 70 पए प्रति दस ग्राम का मंदा आया1 चांदी इसके विपरीत 100 पए प्रति किलो ऊंची रही

सर्राफों के अनुसार मकर संक्रांति के बाद हिन्दू.रीति रिवाज से वैवाहिक सीजन शु हो जाने के बावजूद सोने में भौतिक मांग कमजोर बनी रही और भावों में उतार चढाव विदेशी कीमतों के अनुप ही रहा 1 सप्ताह के प्रारंभ में विदेशों मेें डालर के कमजोर पडने और अमरीका के केन्द्रीय बैंक फैडरल रिजर्व के देश की अर्थव्यवस्था में छाई मंदी को दूर करने के लिए ब्याज दरों में और कटौती किए जाने की चर्चाओं के बीच सोना लंदन में 914 डालर प्रति ट्राय औंस के रिकार्ड भाव को छू गया . लेकिन इसके बाद इसमें नरमी दिखी 1 फैडरल रिजर्व की इस माह के अंत में बैठक होनी है . ऐसी प्रबल संभावना है कि इस बैठक में बैंक आधा प्रतिशत कटौती का फैसला कर सकता है1 गत सितम्बर से बैंक पहले ही ब्याज दरों में एक प्रतिशत कटौती कर चुका है1 बीते सप्ताह स्विस फ्रेंक के मुकाबले डालर रिकार्ड तलहटीऔर यूरो तथा जापानी येन की तुलना में सात सप्ताह के न्यूनतम भाव तक गिरा 1 सप्ताह की शुआती तेजी के बाद सोने में ऊंचे भावों पर मुनाफावसूली का जोर दिखा और लंदन में गुवार को इसके भाव तेजी से घटते हुए 870 डालर प्रति ट्राय औंस तक लुढक आये 1 इन भावों पर सोने को समर्थन मिला और सप्ताहांत यह 879.90..880.60 डालर पर करीब 16 डालर प्रति ट्राय औंस नीचा रहा 1 बाजार विश्लेषकों की मानें तो सभी निगाहें फैडरल रिजर्व की बैठक पर हैं 1 उन्नतीस और तीस जनवरी को यह बैठक होनी है 1 बैंक के प्रमुख बेन बरनानके यह पहले ही कह चुके हैं कि देश के अर्थव्यवस्था को मंदी से ऊबारने के लिए यदि ब्याज दरों में कटौती की जरत पडी तो यह कदम उठाया जा सकता है 1 मिश्रा जितेन्द्र मनोरंजन 1158 जारी.वार्ता.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X