बस लूट मामले का खुलासा. दो लुटेरे गिरफ्तार
गाजीपुर 19 जनवरी .वार्ता. उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फ्ोर्स.एसटीएफ्. ने गत 11 जनवरी की रात गाजीपुर जिले में हुई राज्यसडक परिवहन निगम की बस लूट का खुलासा करते हुए आज दो लुटेरोंको गिरफ्तार कर लिया
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि एसटीएफ् ने गाजीपुर जिले केनंदगंज इलाके से बस लुटेरों प्रदीप यादव और लल्लन यादव कोगिरफ्तार कर उनके पास से बस यात्रियों एवं परिचालक से लूटी गईनकदी में से करीब 11 हजार पये ् बस के टिकट ् तीन तमंचे तथा अन्यसामान बरामद किया है 1 लुटेरों के अन्य साथियों की तलाश की जा रहीहै
ज्ञातव्य है कि गत 11 जनवरी की मध्यरात्रि के बाद सशस्त्र बदमाशोंने वाराणसी से गोरखपुर जा रही हुई परिवहन निगम की बस केपरिचालक एवं यात्रियों को तमंचे से आतंकित कर लूट लिया था
त्यागी.सत्या.प्रभु 2002वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!