क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बर्ड फ्लू को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एहतियातन कदम उठाये. शास्त्री

By Staff
Google Oneindia News

नयी दिल्ली 18 जनवरी.वार्ता. पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बर्ड फ्लू के फैलने को देखते हुए दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इससे निपटने के लिए ऐहतियातन कदम उठाये हैं1 इन कदमों के तहत पडौसी राज्यों से राजधानी में लाये जाने वाले पौल्ट्री उत्पादों के प्रत्येक वाहन का निरीक्षण करने के साथ ही आवश्यक क्लिीनकल परीक्षण के बाद बेचने की अनुमति दी जा रही है

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री योगानंद शास्त्री ने आज यहां बर्ड फ्लू की किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया1 बैठक में दिल्ली सरकार . दिल्ली नगर निगम. नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद और राष्ट्रीय संचारी रोग संस्थान के अधिकारी मौजूद थे

बैठक के बाद डा. शास्त्री ने बताया कि राज्य सरकार पूरी तरह निगाह रखे हुए हैं1 पडौसी राज्यों से राजधानी में मुर्गी लाने वाले प्रत्येक वाहनों की कडी जांच की जा रही है और क्लिीनकल परीक्षण के बाद ही इन्हें बेचने की अनुमति है

उन्होंने कहा कि राज्य का पशुपालन विभाग किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है1 परिवार और कल्याण विभाग बर्ड फ्लू के किसी भी संभावित मामले को रोकने के लिए इस कारोबार से जुडे लोगों को संरक्षित सामान उपलब्ध करा रहा है1 स्वास्थ्य विभाग ने राज्य ने रेपिड दल गठित किए हैं1 दिल्ली के नौ जिलों में बर्ड फ्लू के किसी भी मामले से निपटने के लिए रेपिड दलों को तैनात कया गया है

डा. शास्त्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आम जनता को बर्ड फ्लू से कैसे सावधानी रखी जायेगी इसके बारे में अवगत कराया जाये1 उन्होंने अधिकारियों को कडी निगाह रखने का आदेश देते हुए कहा कि राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के इस संबंध में जारी दिशा निर्देशों का कडाई से पालन किया जाये

मिश्रा समरेन्द्र जगबीर1936वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X