क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा में सड़क नेटवर्क सुदृढ़ होगा: हुड्डा

By Staff
Google Oneindia News

गुड़गांव .17 .जनवरी.वार्ता. हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज कहा कि राज्य में सड़क नेटवर्क को इतना सुदृढ किया जायेगाकि कोई भी व्यक्ति राज्य के एक छोर से दूसरे छोर तक तीन घंटे में जा सकेगा

श्री हुड्डा आज यहां हरियाणा सरकार. केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योगमंत्रालय तथा भारतीय उद्योग परिसंघ .. सीआईआई..के संयुक्ततत्वाधान में आयोजित पार्टनशिप सम्मिट 2008 के दूसरे दिन.डेस्टीनेशन हरियाणा.. विषय पर विशेष सत्र में मुख्य अतिथि के तौर परबोल रहे थे1 उन्होने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास के लिये आवश्यक इन्फ््रास्टक्चर तथा सड़क संपर्क को बेहतर बनाया जा रहा है1इस दिशा में छह लेन का कुण्डली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा हैजिसकी लंबाई 135 किलोमीटर की होगी और यह शहरी तथाऔद्योगिक टाऊनशिप के विकास के नये अवसर प्रदान करेगा1 इससेहरियाणा की भारत के दक्षिण .पश्चिम तथा पूर्वी राज्यों में स्थितमहत्वपूर्ण बंदरगाहों से संपर्क साधने में सुविधा होगी1 इसके अलावागुड़गंाव .फ्रीदाबाद तथा बहादुगढ़ तक मैट्रो रेल सेवा का विस्तारकिया जा रहा है1 उन्होेने कहा कि पिछले वर्ष हरियाणा ने 10 प्रतिशत की विकास दरहासिल की जो कि राष्ट्रीय दर से अधिक है और 11वीं वित्तीय योजनामें 11 प्रतिशत विकास दर का लक्ष्य निर्धारित किया है1 मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन वर्ष के दौरान राज्य का योजनागत खर्च दोगुणाहो गया है1 वर्ष 2006 07 में 3300 करोड़ रूपये के प्रावधान के विरूद्ध4232.63 करोड़ रूपये का योजनागत खर्च किया गया 1चालू वित्त वर्ष के दौरान भी 5300 करोड़ रूपये के प्रावधान के विरूद्ध 5500करोड़ रूपये का योजना खर्च होने की संभावना है1 इस सफ्लता सेउत्साहित राज्य सरकार ने वर्ष 2008 09 के लिये 6400 करोड़ रूपयेकी राशि का प्रावधान करने का प्रस्ताव किया है

श्री हुड्डा ने कहा कि राज्य सरकार हरियाणा को केवल भारतीय राज्योंमें ही नही एशिया में अव्वल राज्य बनाना चाहती है1सरकार हरियाणाको कारपोरेट राजधानी के रूप में प्रस्तुत करना चाहती है ताकि यहउद्यमियों की पसन्द बने और रिहायशी तथा मनोरंजन केंद्र के रूप मे उभरे 1इसके साथ साथ मैन्यूफ्ैक्चरिंग .सर्विसिज तथा नालेज सैक्टरोंमें भी यह राज्य सबसे ऊपर होगा

नवानी . जितेन्द्र प्रेम .1842जारी .वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X