क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब ताजमहल में आशियाना नहीं बना सकेंगे परिन्दे

By Staff
Google Oneindia News

आगरा 17 जनवरी .वार्ता. मुगल बादशाह शाहजहां और उनकी बेगममुमताज महल की मोहब्बत की प्रतीक आलीशान इमारत ताजमहल कीचाहरदीवारी के अंदर अब परिन्दे अपना आशियाना नहीं बना सकेंगे

पुरातत्व विभाग के सूत्रों ने आज यहां बताया कि ताजमहल केसन.सफेद मेहराबों और गर्भगृह में कबूतरों और चमगादडों की मौजूदगी की वजह से गंदगी फैलने तथा पर्यटकों के ध्यान में बाधा उत्पन्न होने के मद्देनजर सेन्ट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट .सीबीआरआई. के सुाव पर अमल करते हुए ऐसे पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं ताकि ये परिन्दे ताज के अंदर अपना घोंसला न.न बना सकें

ताजमहल के सौंदर्य एवं इमारत पर आंच नहीं आये इस बारे मेंसीबीआरआई ने संरक्षण संबंधी कई सुाव दिये है1 ताज के ढांचे केपरीक्षण के बाद अपने सुाव में सीबीआरआई ने कहा है कि ताज केगर्भगृह में बनी मुमताज महल की कब्र के आसपास और ताजमहल केगुम्बद के अंदर कबूतरों एवं चमगादड के ठिकानों को खत्म किया जानाचाहिये और शीघ्र ही ऐसे प्रबंध किये जाने चाहिये जिससे वे ताजमहलके अंदर दोबारा अपना आशियाना न.न बना सकें1 सूत्रों ने बताया कि टीम ने आधुनिक तकनीक से ढांचे का परीक्षणकर तरंगों के माध्यम से ताजमहल की फ्रीक्वेंसी चेक की तथा इसेसंतोषजनक पाया1 सीबीआरआई टीम ने गर्भगृह के रखरखाव में कुछमहत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अपने सुाव दिये हैं1 भारतीय पुरातत्व विभागके महानिदेशक को इस बारे में अवगत करा दिया गया है1 गांगुली शिव वीरेन्द्र1329 वार्ता

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X