मोदी का तमिलनाडु में जबरदस्त विरोध

By Staff
Google Oneindia News

Narendra Modiचेन्नई, 15 जनवरीः नरेंद्र मोदी को यहां मुस्लिम संगठनों और वामदलों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा है. जबरदस्त विरोध के बीच के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी सोमवार को चेन्नई पहुंचे. गोधरा कांड के कारण हो रहे जबरदस्त विरोध के चलते यहां मोदी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. कई मुस्लिम संगठन भी इस यात्रा का विरोध कर रहे थे. मोदी की यात्रा का विरोध कर रहे करीब 300 माकपा कार्यकर्ताओं को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे प्रदर्शन करने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस के अनुसार प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियाँ लिए हुए थे जिन पर मोदी के खिलाफ नारे लिखे थे.

यहां बता दें कि मोदी की यात्रा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के 250 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. कलेक्ट्रेट के पास डेढ़ सौ से अधिक माकपा कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए हैं. सदाईपेट में भी 20 महिलाओं सहित 125 कार्यकर्ता गिफ्तार किए गए हैं. माकपा ने मोदी के सम्मान में दोपहर के भोज का आयोजन करने के लिए जयललिता की भी आलोचना की है. माकपा की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य वी. मीनाक्षीसुंदरम और 119 अन्य को सैदापेट इलाके में गिरफ्तार किया गया, जबकि 175 कार्यकर्ताओं को जिलाधिकारी कार्यालय में हिरासत में लिया गया.

उल्लेखनीय है कि अपनी इस विशेष यात्रा के दौरान मोदी पार्टी के नेताओं से विचार विमर्श करेंगे और अखिल भारतीय द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) प्रमुख जे जयललिता से दोपहर के भोज मुलाकात करेंगे. यहां से अहमदाबाद के लिए रवाना होने से पहले वह तमिल राजनीतिक साप्ताहिक तुगलक के 37वें वर्षगाँठ समारोह में भाग लेंगे. मोदी तमिल पत्रिका 'तुगलक' के 37 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए यहाँ आए हैं.गुजरात में हाल ही में चुनाव जीतने के बाद मोदी की पहली चेन्नई यात्रा है.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X