मनमोहन ने चीन से परमाणु मुद्दे पर बात की

By Staff
Google Oneindia News

Manmohan Singhपेइचिंग, 14 जनवरीः प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ के साथ अनौपचारिक बातचीत में आज नागरिक परमाणु ऊर्जा सहयोग समेत विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की. जियाबाओ ने आज से तीन दिन की चीन की यात्रा पर आये डॉ सिंह के सम्मान में रात्रिभोज दिया.

इस दौरान बातचीत में परमाणु ऊर्जा सहयोग के मुद्दे पर प्रमुख रूप से बातचीत हुई. ऐसा माना जाता है जियाबाओ ने भारत के साथ इस तरह के सहयोग के प्रति उत्साह दिखाया. सूत्रों के अनुसार यदि भारत अमरीका के साथ परमाणु समझौता करने में कामयाब हो जाता है तो और परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह के देशो की भूमिका शुरू होने पर चीन के साथ इस तरह का समझौता परमाणु मुद्दे से जुड़ी समस्याओं के हल में मददगार साबित हो सकता है.

सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत काफी उत्साहवर्द्धक रही और दोनों ने अपने-अपने देशों के समृद्ध साहित्य के प्रसंगों को उद्धरित किया. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम के नारायणन और चीन के विदेश उप मंत्री डेई बिंगुओ भारत और चीन के बीच सीमा विवाद मुद्दे पर मंगलवार को बातचीत करेंगे. बिंगुओ सीमा विवाद पर बातचीत के लिए चीन के विशेष प्रतिनिधि भी हैं.

उच्च पदस्थ सूत्रों ने आज बताया कि बातचीत के दौरान इस विवाद के जल्द हल के लिए अगले कदम पर विचार विमर्श किया जाएगा तथा इस दिशा में अब तक हुई प्रगति का जायजा लिया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि इस विषय पर 11 दौर की वार्ता हो चुकी है और दोनों पक्ष इससे संतुष्ट हैं.

मनमोहन ने चीन की राजधानी में ओलंपिक खेल गांव का दौरा किया

भारत 2020 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश करने की योजना बना रहा रहा है. इसको देखते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज ओलंपिक गांव का दौरा किया. वह देखना चाहते थे कि चीन ने इस साल ओलंपिक खेलों के लिए क्या निर्माण कार्य किया है.मनमोहन ओलंपिक गांव में आधा घंटा रहे और यहां प्रदर्शित 30 विभिन्न निर्माण के मॉडलों को ध्यान से देखा.

तीन दिवसीय यात्रा पर आज यहां तड़के पहुंचे मनमोहन को अधिकारियों ने बर्ड्स नेस्ट मुख्य ओलंपिक स्थल वाटर क्यूब जल क्रीड़ा प्रतिस्पर्धा केंद्र और ओलंपिक ग्रीन पेड़ पौधों से भरा पूरा क्षेत्र जैसे मॉडलों की जानकारी दी. इन सबको 2008 ओलंपिक के लिए तैयार किया गया है. बीजिंग ओलंपिक आठ से 24 अगस्त तक चलेंगे.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X