अटलांटिस का प्रक्षेपण सात फरवरी को

By Staff
Google Oneindia News

Atlantiss Suttleह्यूस्टन 14 जनवरीः अटलांटिस अंतरिक्ष यान सात फरवरी को यूरोप की कोलंबस लैबोरेट्री को आईएसएस ले जाएगा. नासा ने यह घोषणा की है. अटलांटिस के प्रक्षेपण की नयी तारीख इसी दिन तय रूसी मालवाहक अंतरिक्ष यान की उड़ान का वक्त बदले जाने पर ही प्रभावी होगी क्योंकि दोनों अंतरिक्ष यान आईएसएस पर एक साथ नहीं उतर सकते.

अटलांटिस का प्रक्षेपण ईंधन का स्तर बताने वाले सेंसर में खराबी दूर किए जाने पर निर्भर नहीं है. गौरतलब है कि उसमें खामी के चलते छह और नौ दिसंबर को प्रक्षेपण स्थगित कर दिया गया था. अटलांटिस स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 2.47 बजे फ्लोरिडा स्थित नासा के केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित होगा.

रूस के संघीय अंतरिक्ष केंद्र द्वारा प्रोग्रेस लांच की तारीख सात फरवरी से पहले पांच फरवरी करने का फैसला लिए जाने से एसटीएस-122 और एसटीएस-123 दोनों अभियान का प्रक्षेपण अप्रैल के आरंभ में रूस के अगले सोयूज अभियान से पहले हो सकता है.

इससे आईएसएस अभियान से जुड़े अंतरिक्ष यात्रियों को अपना काम पूरा करने का पूरा मौका मिलेगा. वे यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के पहले आटोमेटेड ट्रांसफर व्हीकल जूल्स वर्न के प्रक्षेपण और आईएसएस पर उतरने में मदद करेंगे.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X