क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने थाने को आग लगाई: 11 गिरफ्तार

By Staff
Google Oneindia News

फिरोजाबाद.14 जनवरी.वार्ता. उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले केएका क्षेत्र में कल आपसी विवाद के दौरान हुई एक युवक की हत्या सेगुस्साए लोगों ने आज थाने में आग लगा लगा दी और जमकर पथराव किया 1 इस सिलसिले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है

गृहविभाग के सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल एका क्षेत्र में शराबके ठेके पर सेल्समैन सत्येन्द्र और जिरेडा गांव के निवासी कर्मवीर केबीच हुए विवाद में गोली लगने से कर्मवीर की मौत हो गई1 पुलिस नेसत्येन्द्र को गिरफ्तार कर लिया1 सत्येन्द्र का आरोप है कि कर्मवीर यादव और उसके दो अन्य साथियोंने नगदी लूटने का प्रयास किया था1 पुलिस ने मौके से 27 हजार पयेनगद बरामद किए थे1 दूसरी आेर कर्मवीर के परिजनों का आरोप है किवह एक दिन पहले दिल्ली से नौकरी करके लौटा था और सत्येन्द्र यादवने उसके पास रखे 50 हजार पये लूटकर उसकी हत्या कर दी

सूत्रों के मुताबिक कर्मवीर की हत्या से गुस्साए लोगों ने आजएका थाने पर पथराव किया और आग लगा दी1 उपद्रवियों ने पुलिसजीप समेत कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया1 स्थितिबिगडते देख पुलिस ने फायरिंग शु की तो उपद्रवियों ने भी पुलिस परगोली चलायी 1इस दौरान एक ग्रामीण रामअवतार की गोली लगने सेमौत हो गई1 कल मारे गये युवक कर्मवीर का अंतिम संस्कार करदिया गया है 1 उन्होंने बताया कि रामअवतार की मौत उपद्रवियों की गोली से हुई या पुलिस की गोली से ् यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा1 उन्होंने कहा कि घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए हैं

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपमहानिरीक्षक कमल सक्सेनाऔर जिलाधिकारी विनय कुमार सक्सेना मौके पर पहुंच गए हैं1 स्थितिको नियंत्रित करने के लिए मौके पर बडी संख्या में पुलिस बल तैनातहैं1 स्थिति नियंत्रण में है1 इस सिलसिले में मामला दर्ज कर 11 लोगोंको गिरफ्तार कर लिया गया है 1 पुलिस अन्य लोगों की गिरफ्तारी केलिए दविश दे रही है

त्यागी.सुमन लखमी1902वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X