क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फ्लैट्स के निर्माण पर 750 करोड़ रूपये की मंजूरी

By Staff
Google Oneindia News

चंडीगढ .13 जनवरी .वार्ता . हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने राज्यके 10 जिलों मे आर्थिक रूप से कमजोर वगो के 20660 फ्लैट्स केनिर्माण पर 750 करोड़ रूपये की राशि खर्च करने का निर्णय लिया है

यह जानकारी आज मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने दी1 वह हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी है1 उन्होने कहा कि फ्रीदाबाद .गुड़गंाव.बहादुरगढ़ .रिवाड़ी .रोहतक.कैथल .अंबाला.हिसार. जींद और सिरसा जिलोंमें ऐसी इकाइयों के निर्माण के लिये प्रस्ताव आमंत्रित किए गये है1 पचास करोड़ रूपये से अधिक की लागत पर पंचकूला में 2072 आर्थिक रूप से कमजोर वगो की इकाइयो का निर्माण का कार्य पहले ही प्रगति पर है1उन्होने कहा कि विभिन्न सैक्टरों में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा आवंटित किए गये प्लाटों की कुल लागत की एकमुश्त अदायगी पर पांच प्रतिशत की छूट दी जायेगी

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के 32वे स्थापना दिवस के अवसरअध्यक्ष ने कहा की हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने विभिन्न शहरी सम्पदाओं में अब तक 2 41 000 से अधिक पूर्ण स्वामित्व आधार पर आवासीय प्लाट . 20 000 वाणिज्यिक स्थल 12 000 औद्योगिक भू खण्ड आवंटित करने के साथ . साथ सहकारी समूह आवास समिति . वेल्फ्ेयर आरगेनाइजेशन और शहरी समूह आवास योजनाओं के लिये 948 एकड़ भूमि की पेशकश की गई

उन्होने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण लोगों कोबसने संबंधी सौहार्दपूर्ण वातावरण उपलब्ध करवाने के महत्वपूर्ण कार्य तथा विभिन्न मानव संबंधी गतिविधियों के लिये भूमि की आवश्यकताओं को पूरा करने के कार्य में सक्रिय रूप से लगा हुआ है1 हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण दिवस के अवसर पर बहादुगढ .सिरसा और फ्तेहाबाद मे सभी श्रेणियों के 3704 आवसीय प्लाटों की एकयोजना पेश की है

अध्यक्ष ने बताया कि यह योजना 18 जनवरी से आरंभ होगी और 18 मार्च को बंद होगी1 प्लाटों का आवंटन ड्रा के माध्यम से किया जाएगा1हरियाणा सरकार के कर्मचारी .अनुसूचित जातियों . अनुसूचित जन जातियों और पिछडे वगो .युद्ध विधवाओं व विकलांगों .सैनिकों .अन्य विधवाओं .स्वतंत्रता सेनानियो और उनके बच्चो और .रक्षा कर्मियों .अर्ध सैन्य बल कार्मिक. विकलांग.नेत्रहीन. हरियाणा अधिवासी. एक्शन एवं एनकाउंटर में मारे गए हरियाणा पुलिस के अधिकारियों .कर्मचारियों के आश्रितों के लिये आरक्षण इन आवासों में भी उपलब्ध करवाया गया है

नवानी.सत्या.रमेश1932वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X