क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केन्द्र रियायती चावल योजना को विफल करने की कर रहा है साजिश

By Staff
Google Oneindia News

कोरबा 13जनवरी.वार्ता.छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने आजआरोप लगाया कि केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यूपीए सरकार ने छत्तीसगढ़ के गरीबों को रियायती तीन रूपये किलो चावल देने की योजना को विफल करने की साजिश कर रहा है1 डा.सिंह यहां से लगभग 50 किमी दूर उमरेली गांव में एक सभाको संबोधित कर रहे थे1उन्होंने कहा कि पहले छत्तीसगढ़़ को केन्द्रसरकार से प्रतिमाह 40 हजार टन चावल का आवंटन होता था अबइसमें भारी कटौती कर दी गयी है और प्रति माह केवल 600टन चावलका आवंटन किया जा रहा है1इसके बाद भी मुख्यमंत्री खाद्यान्नसहायता योजना के तहत गरीबों को तीन रूपये प्रति किलो चावलवितरण की व्यवस्था तय कर ली गयी है

मुख्यमंत्री श्री सिंह ने केन्द्र सरकार पर हमला जारी रखते हुए आगेआरोप लगाया कि वह छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ भेदभाव करती है और धान का पर्याप्त समर्थन मूल्य नहीं देती1पूर्व में गेंहू और धान केसमर्थन मूल्य में मामूली अंतर होता था जोकि अब बढ़ कर तीन से चारसौ रूपये हो गया है1उन्होने पूछा कि आखिर धान उत्पादक राज्यछत्तीसगढ़ के किसानों के साथ नाइंसाफी क्यों..1 उन्होंने छत्तीसगढ़ कंे पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदारठहराते हुए कहा कि उनकी सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल में जिसगति से विकास कार्य हुए हैं उसी गति से कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में काम हुए होते तो छत्तीसगढ़ आज विकसित राज्य होता औरविकास के कार्य ही नहीं बचे होते

मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहाकि पिछले चार वषो में गांवगांव में पक्की सड़कों का जाल बिछायाजा चुका है और गलियों में कांक्रीट की सड़के बनायी जा चुकी है

इससे पहले मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने उमरेली में करोड़ों रूपये केविकास कायो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया1 इसमें प्रमुख रूप सेेसोन नदी और बोंदा नाला में बने पुल व नल जल योजना का लोकार्पणशामिल था1कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद करूणा शुक्ला ने किया

सं.सत्या रामलाल203

वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X