क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ग्रामीण बैंक हडताल को लेकर परस्पर विरोधी दावे

By Staff
Google Oneindia News

जयपुर 10 जनवरी .वार्ता. देशभर में ग्रामीण बैंकों में पेंशन सेवानिवृतिलाभ तथा मृतक आश्रितों की भर्ती पर रोक लगाने संबंधी मांग कोलेकर आज से बैंककर्मियों की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हडताल को लेकरपरस्पर विरोधी दावे किए गए है

आल इंडिया रीजनल रल बैंक एम्पाइज एसोसिएशन के पूर्णहडताल के दावे को आल इंडिया ग्रामीण बैंक आफीसर्स एवं कर्मचारीआर्गेनाइजेशन ने सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि हडताल का थोडाबहुत असर पश्चिम बंगाल तथा पूवोत्तर राज्यों तक सीमित है

एसोसिएशन के सचिव शिवकरन द्विवेदी ने विग्यप्ति में दावा कियाहै कि ग्रामीण बैंकों की 14531 शाखाओं के अधिकारी कर्मचारी दो दिनकी पूर्ण हडताल पर चले गए है1 हडताल के कारण 96 ग्रामीण बैंकों केप्रधान कार्यालय क्षेत्रीय कार्यालय तथा सभी शहरी व ग्रामीण शाखाओंका कामकाज पूरी तरह ठप है

उधर बैंक आफीसर्स आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.के.गौतम ने जयपुर स्थित थार आचंलिक ग्रामीण बैंक के मुख्यालय सेबताया कि राज्य में छह ग्रामीण बैंकों की 1152 शाखाओं में 95 प्रतिशतसे अधिक शाखाओं में कामकाज चल रहा है1 श्री गौतम के अनुसार देश के 26 राज्यों में अभी 92 ग्रामीण बैंकों की 14519 शाखाओं में 68 हजार 277 अधिकारी कर्मचारी कार्यरत है1इनमें से साढे ग्यारह हजार से अधिक बैंक शाखायें खुली हुई है1 देशभर से मिली सूचनाओं के अनुसार 80 से अधिक ग्रामीण बैक खुले हुए है जबकि पांच छह बंद है तथा शेष में आंशिक हडताल है

बत्रा.शिव.प्रभु 143

वार्ता

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X