योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचेः वसुंधरा

By Staff
Google Oneindia News


vasundhara-raje जयपुर, 9 जनवरीः मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि राजस्थान के हर क्षेत्र में हुए विकास को देखकर आम आदमी कहने लगा है कि गत चार सालों में जो काम हुआ वह पचास साल में भी नही देखा.

उन्होंने कहा कि यह सब राजस्थान की दृढ इच्छा शक्ति तथा विकास के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण के कारण ही संभव हुआ है. उन्होंने राज्य मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों एवं अधिकारियों का आह्वान किया कि हम सब मिलकर राजस्थान की सुनहरी तस्वीर बनाएं.

वसुंधरा ने कल दो दिवसीय कलेक्टर कान्फ्रेंस के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि कलेक्टरों का जोश. काम करने का जज्बा और वरिष्ठ अधिकारियों का अनुभव इस कान्फ्रेंस के जरिए एक ही जगह पर देखने को मिला है. जिससे यह विश्वास दृढ हुआ है कि हम सब मिल कर सुशासन के आखिरी छोर पर पहुंचने का अपना संकल्प अवश्य ही पूरा करेगे.

उन्होंने कहा कि कोई भी कलेक्टर अपने जिले मे नवाचार करते हुए कोई योजना बनाना चाहे तो उसकी जानकारी मुख्य सचिव को भेजे. इससे उसका अध्ययन करवाकर यदि कोई जनहित की बेहतरी का रास्ता निकलता हो तो उसे राज्य स्तर पर भी अपनाया जा सकता है. उन्होंने डूंगरपुर के कलेक्टर द्वारा गर्भवती महिला के ट्रेक रिकार्ड संधारण करने की प्रशंसा की.

राजे ने कहा कि धौलपुर कलेक्टर द्वारा आई.एस.ओ. प्रमाण पत्र हासिल करने जैसे प्रयास अनुकरणीय है. विकास को आगे बढ़ाने के लिए सचिवालय से लेकर जिला कलेक्टर कार्यालयों तक आदर्श कार्य संस्कृति को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है.

मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टरो को जन समस्याओं के निराकरण करने, जन शिकायतों को सदाशयता के साथ सुनने पर जोर दिया. उन्होंने मुख्य सचिव को जन समस्याओं से जुड़े प्रकरणों की समीक्षा करने को कहा. इस अवसर पर राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा सभी जिलों के जिला कलेक्टर उपस्थित रहे.

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X