क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिंदल की जनसुनवाई के दौरान हिंसा ् सत्तर से अधिक घायल

By Staff
Google Oneindia News

रायगढ ् 05 जनवरी .वार्ता. छत्तीसगढ में रायगढ जिले के तमनारथाना इलाके के खमरिया गांव में आज जिंदल स्टील समूह को कोयलाब्लॉक आवंटित किए जाने के लिए आयोजित जनसुनवाई के दौरानपुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक डपों में 70 से अधिक लोग घायलहो गए

जिंदल समूह के ऊर्जा संयंत्र के लिए तकरीबन सात आठ सौएकड भूमि पर कोल ब्लॉक आवंटित किए जाने एवं पर्यावरण संबंधीआपत्तियों पर चर्चा के लिए आज जिला प्रशासन द्वारा खमरिया मेंजनसुनवाई आयोजित की गई थी 1 जनसुनवाई में उपस्थित करीबएक हजार ग्रामीणों ने जिंदल समूह को जमीन आवंटित किए जाने कातीव्र विरोध किया 1 मौके पर मौजूद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी .भाकपा. के जिला सचिवशिवशरण पाण्डेय ने बताया कि शाम को करीब चार बजे ग्रामीण विरोधप्रदर्शन करने लगे तो एक तरफ से पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया तोदूसरी तरफ से कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया जिससे करीब72 लोग घायल हो गए 1 घायलों में से आठ की हालत चिन्ताजनक है1उधर गांव वालों की जवाबी हिंसा में पांच पुलिसकर्मी भी घायल होगए1 पुलिस अधीक्षक जयंत थोराट ने इसे सिर्फ ग्रामीणों के दो गुटों काआपसी गडा बताते हुए कहा कि दोनों पक्षों को तितर बितर करने केलिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पडा 1 श्री पाण्डेय ने बताया कि घटना के बाद स्थगित की गईजनसुनवाई को कुछ देर बाद ही जिला कलेक्टर ने पुन: शुरू करने काप्रयत्न किया जिसका भाकपा ने कडा विरोध किया 1 उन्हें आशंका हैकि इतने खून खराबे के बाद भी जिला प्रशासन कागजों में जनसुनवाईको पूरा कर सकता है

इस संबंध में बात करने के लिए जिंदल समूह का कोईअधिकारी टेलिफोन पर मौजूद नहीं हुआ

राजपूत.जितेंद्रसुनील2034वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X