क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दसवें भारतीय रंगमहोत्सव की शुरूआत. हेमासिंह. एम के रैना पुरस्कृत

By Staff
Google Oneindia News

नयी दिल्ली 03 जनवरी .वार्ता. हिन्दी के यशस्वी कवि रघुवीर सहाय की पुत्री एवं सुप्रसिद्ध रंगकर्मी हेमा सिंह तथा जाने माने रंगकर्मी एवं अभिनेता एम के रैना को आज यहां दसवे थियेटर महोत्सव में नाटक के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया

भारतीय रंगमंच के पितामह एवं 45 साल पूर्व नेशनल स्कूल आफ ड्रामा के निदेशक रह चुके इब्राहिम अल्काजी ने श्रीमती हेमा सिंह को मनोहर सिंह स्मृति पुरस्कार तथा नेशनल स्कूल आफ ड्रामा की अध्यक्ष अमान अलाना ने श्री रैना को ब.ब. कारंत स्मृति पुरस्कार प्रदान किया

इससे पूर्व श्री अल्काजी ने एशिया में नाटकों के सबसे बडे समारोह भारतीय रंग महोत्सव का उद्घाटन करते हुए कहा कि एन एस डी ने अपने पचास साल के सफर में नसीरूद्दीन शाह. राजबब्बर .आेमपुरी. अनुपम खेर. मनोहर सिंह. पंकज कपूर. नीना गुप्ता. नादिरा बब्बर .सुधा शिवपुरी. मोहन महर्ष.ि रंजीत कपूर. नीलम मान सिंह. उतरा बावरकर जैसे कलाकारों को दिया है जिन्होंने नाटक और फिल्मों तथा धारावाहिकों की दुनिया में अमिट छाप छोडी है

श्री अल्काजी ने कहा कि रंगमंच में कलाकारों को संघर्ष करना पडता है और भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में कोई कलाकार रंगमच के सहारे अपनी आजीविका नहीं चला सकता. उसे टी.वी और फिल्मों की दुनिया में जाना पडता है

इस मौके पर उन्होंने अपनी पत्नी रोशन अल्काजी की स्मृति में बने अल्काजी फाउंडेशन की आेर से वयोवृद्ध रंगकर्मी रेखा जैन और मशहूर रंगकर्मी राजेन्द्र नाथ को पांच.पांच लाख पए दिए जाने की घोषणा की1 ये दोनों कलाकार एन एस डी के सबसे पुराने रंगकर्मी रहे है

श्रीमती नादिरा बब्बर ने भारतीय रंगमंच मे इब्राहिम अल्काजी के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि वह ऐसे पारस हैं जिसे छू लें .वह सोना हो जाए

श्री अल्काजी की पुत्री एवं एन एस डी की अध्यक्ष अमाल अलाना ने बताया कि 1958 में स्थापित एन एस डी की शुरूआत मात्र 9500 पए के सरकारी ग्रांट से शुरू हुई थी और आज वह एशिया ही नही बल्कि विश्व की एक प्रमुख नाट्य संस्था बन गयी है1 ़एन एस डी की निदेशक अनुराधा कपूर ने कहा कि पिछले 50 साल में एन एस डी ने 758 कलाकारों को डिपलोमा प्रदान किया है और 100 से अधिक कलाकारों ने राष्ट्रीयस्तर पर अपनी पहचान बनायी है1 महोत्सव में 19 विदेशी नाटकों समेत 76 नाटक प्रदशित किए जा रहे हैं

अरविन्द.सत्या.रमेश195

वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X