क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बत्तीस लाख पर्यटकों ने ताज दर्शन कर तोड़ा पिछला रिकार्ड

By Staff
Google Oneindia News

.प्रा 15 के स्थान पर चौथे पैरे की दूसरी पंक्ति में संशोधन के साथ. .................................................................आगरा 03 जनवरी .वार्ता. मुगल बादशाह शाहजहां और बेगम मुमताज की मोहब्बत की प्रतीक इमारत विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का वर्ष 2007 में 32 लाख सैलानियों ने दीदार कर पिछले रिकार्ड को पीछे छोड दिया

पुरातत्व विभाग के सूत्रों ने आज यहां बताया कि ताजमहल को विश्व के सात नये अजूबों .न्यू सेवन वन्डर्स. में शुमार किये जाने के बाद इस खूबसूरत इमारत की एक लक पाने के लिए पिछले वर्ष सैलानियों का ताजनगरी में तांता लगा रहा

श्वेत संगमरमर से बनी इस वैश्विक धरोहर इमारत को निहारने के लिए पर्यटन मौसम में विदेशी सैलानियों का जमावडा लगा रहा1 पिछले साल 32 लाख में से 25 लाख देशी पर्यटकों तथा लगभग सात लाख विदेशी सैलानियों ने ताज दर्शन किये1 वर्ष 2005 में 18 लाख 90 हजार देशी और 4 लाख 14 हजार विदेशी तथा साल 2006 मे 20 रिपीट 20 लाख पचास हजार देशी तथा चार लाख 95 हजार विदेशी पर्यटकों ने आगरा पहुंचकर ताज के दीदार किये थे

पर्यटको की संख्या में इजाफे के चलते ताजनगरी में पर्यटन व्यवसाय में जुड़े लोगों की पांचों उंगलियां घी में हैं1 पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर खुले है तथा होटल व्यवसायियों को भी अच्छा खासा मुनाफा हुआ है

बडी संख्या में पर्यटको की भीड को देखते हुये पुरातत्व विभाग एवं प्रशासन ने ताज के इर्द गिर्द व्यवस्थाएं भी दुरुस्त की हैं1 पहले पर्यटको को ताज देखने के लिए जहां दो से तीन घंटे तक का इंतजार करना पडता था वहीं अब नये प्रबंध के तहत पूर्वी और पश्चिमी गेट परअब पर्यटको के लिए तीन से चार कतारें लगायी जा रही है जो उनके लिये पहले से सुविधाजनक हो गया है

गांगुली सत्या नरेश जगबीर1414वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X