क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्राई ने 3जी. वाइमेक्स के लिए स्पेक्ट्रम जल्दी मुहैया कराने को कहा

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली. 02 जनवरी. वार्ता. दूरसंचार नियामक.ट्राई. ने देश में ब्रौडबैंड कनेक्शन में कम वृद्धि दर को तेज करने के लिए आज सरकार से कहा कि वह वाईमैक्स और थर्ड जेनरेशन यानी 3जी सेवाओं के वास्ते स्पेक्ट्रम उपलब्ध कराने के अलावा तौर तरीकों और कीमतों के बारे में उसकी सिफारिशों पर जल्दी निर्णय ले

ट्राई ने दूरसंचार विभाग को लिखा है कि इन तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए ब्रौडबैंड को बढावा देने के लिए 3जी और वाई मैक्स के लिए स्पेक्ट्रम जल्दी से जल्दी उपलब्ध कराया जाना चाहिए1 ट्राई ने ग्रामीण इलाकों में ब्रौडबैंड प्रदान करने के लिए प्रतिस्पर्धा को बढावा देने के वास्ते ऐसे दो से अधिक सेवा प्रदाताओं की पहचान करने को कहा जो कम से कम सब्सिडी की मांग करें1ट्राई ने डायरेक्ट टु होम .डीटीएच. प्लेटफार्म के जरिए इन सेवाओं को देने के वास्ते केयू बैंड ट्रांसपोंडरों की संख्या बढाने की भी सिफारिश की है

ट्राई ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल और एमटीएनएल को ब्रौडबैंड सेवा प्रदान करने के अपने प्रयासों में सोदार बनाने के लिए फ्रैंचाइजी नियुक्त करने चाहिए1प्रक्रिया में किसी भी अडचन को तत्काल दूर किया जाना चाहिए

ट्राई ने कहा है कि टेलीकाम इंजीनियरिंग सेन्टर.टीईसी. को ब्रौडबैंड के प्रावधान के साथ दोहरे परिचालन के लिए टेलीफोन. डीएसएल मोडेम और केबल मोडेम तथा सेटटाप बाक्स जैसे कस्टमर पि्रमाइसेस इक्विपमेंट .सीपीई. माडलों को प्रमाणित करना चाहिए और ग्राहकों की जानकारी के लिए इसे टीईसी की वेबसाइट पर डाल देना चाहिए

ट्राई ने यह सुाव भी दिया है कि केबल टीवी आपरेटरों को अपने नेटवर्क पर ब्रौडबैंड की सुविधा देने के लिए उत्साहित किया जाना चाहिए1 नियामक ने कहा कि उपग्रहों के माध्यम से सुदूर एवं पहाडी इलाकों में ब्रौडबैंड मुहैया कराने के वास्ते सार्वत्रिक सेवा दायित्व यानी यूएसआे कोष का सब्सिडी देने में इस्तेमाल पर भी विचार किया जाना चाहिए1सरकार ने 2010 तक दो करोड ब्रौडबैंड कनेक्शन का लक्ष्य रखा है

कैलाश.रमेश1810वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X