श्रीलंका में तमिल सांसद की हिंदू मंदिर में हत्या
कोलंबो 01 जनवरी.वार्ता. श्रीलंका में मुख्य विपक्षी दल यूनाईटेड नेशनल पार्टी के तमिल संासद और पूर्व मंत्री त्यागराजन महेश्वरन की आज एक हिंदू मंदिर अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी
सेना के प्रवक्ता बि्रगेडियर उदय नायनाकारा ने बताया कि हमलवारों ने सुबह श्री महेश्वरन पर उस समय गोली चलाई जब वह एक हिन्दू मंदिर में काफी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं के साथ पूजा अर्चना कर रहे थे1 गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल अवस्था में श्री महेश्वरन और घायल हुये एक अन्य वयक्ति को यहां स्थित कोलंबो नेशनल अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन दोनों को ही बचाया नहीं जा सका1 अस्पताल सूत्रों के अनुसार हमले के दौरान की गयी गोलीबारी में नौ अन्य लोग भी घायल हुये हैं1 इन सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है1 गौरतलब है कि श्री महेश्वरन पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे की सरकार में हिंदू मामलों के मंत्री थे
पेशे से व्यवसायी श्री महेश्वरन पहली बार दिसंबर 2001 में सांसद चुने गये थे1 लंबे समय से देश में तमिल समुदाय के अधिकारों की आवाज उठाते रहे श्री महेश्वरन इससे पहले वर्ष 2005 में भी जानलेवा हमले में बाल बाल बच गये थे
निर्मल विनोद मनोरंजन 1716 वार्ता.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!