इग्नू के कुलपति को प्रधानमंत्री सम्मानित करेंगे
नयी दिल्ली 01 जनवरी.वार्ता. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वी एन राजशेखरन पिल्लै को विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये राष्ट्रपति स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा
इग्नू द्वारा आज यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह 3 जनवरी से विशाखापट्नम में होने वाली 95 वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस में श्री पिल्लै को यह पुरस्कार प्रदान करेंगे
श्री पिल्लै भारतीय विज्ञान अकादमी के फैलो तथा जवाहरलाल नेहरु उच्च वैज्ञानिक अनुसंधान केन्द्र के भी फैलो रह चुके है1वह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के उपाध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष भी रहे है1 इसके अलावा वह कोच्चि विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति भी रह चुके है
अरविन्द.रीता.अजयप्रभु 1704वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!