तमिलनाडु में लिट्टे मजबूती की ओर: जयललिता

By Staff
Google Oneindia News


Jaylalita चेन्नई 31 दिसंबर: अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता ने आज आरोप लगाया कि राज्य की वर्तमान हालत ठीक नहीं है क्योंकि प्रतिबंधित संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल इलम (लिट्टे) यहां बेस बनाना चाहता है और उनकी पार्टी को छोडकर राज्य की सभी पार्टियां उसका जोरदार स्वागत करने के लिये तैयार बैठीं हैं.

सुश्री जयललिता ने यहां पत्रकारों से कहा कि राज्य में नयी स्थिति बन रही है. यहाँ लिट्टे अपना बेस बनाना चाहता है क्योंकि श्रीलंका में सेना के बढते दबाव की वजह से उसकी ताकत कम होती जा रही है.

उन्होंने कहा कि इससे राज्य की कानून व्यवस्था की कमजोर स्थिति का पता चलता है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को छोडकर राज्य के सभी राजनीतिक दल लिट्टे का पुरजोर स्वागत करने के लिये उतावले हैं. उन्होंने कहा कि लिट्टे को अगर इसी तरह राज्य सरकार का समर्थन जारी रहा तो तमिलनाडु को भगवान ही बचा सकता है.

सुश्री जयललिता ने एक सवाल के जबाव में कहा कि अन्नाद्रमुक का राज्य विधानसभा चुनावों में गठबंधन के विकल्प खुला हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के करीब अन्नाद्रमुक के आने के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसा मीडिया प्रचारित कर रहा है.

उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्समंत्री नरेन्द्र मोदी उनके दोस्त हैं और श्री मोदी को गुजरात विधानसभा चुनावों में जीत पर बधाई देने का मतलब उनका भाजपा के करीब आना नहीं है. उन्होंने कहा कि श्री मोदी स्वच्छ प्रशासन और कडी मेहनत के कारण विजयी हुये हैं.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X