क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राष्ट्रीय. वार्षकिी रेलवे पांच नयी दिल्ली

By Staff
Google Oneindia News

दुर्घटना के लिहाज से देखें तो वर्ष 2007 की शुरूआत में ही अपशकुन हो गया था1 दिल्ली से पाकिस्तान जाने वाले यात्रियों को दिल्ली से अटारी ले जाने वाली अटारी स्पेशल में 18 एवं 19 फ्रवरी की रात पानीपत के पास आतंकवादियों ने विस्फ्ोट को अंजाम दिया1 जिससेे दो डिब्बों में आग लग गयी1 इस त्रास्दी में इसमें ुलस कर 68 यात्रियों की मौत हुई थी और लगभग 20 व्यक्ति घायल हुए थे1 इस वर्ष देखा जाए तो रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से भी कई दुर्घटनाएं हुई1 चाहे पूवोत्तर सीमांत रेलवे के लमडिंग डिवीजन में एक पुल पर चावल भरी मालगाडी के पांच डिब्बे लटक जाने की दुर्घटना हो या वाराणसी में गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं के बीच मुगलसराय स्टेशन पर मची भगदड की बात हो. सबमें रेल कर्मचारियों की खामी नजर आयी1 लमडिंग डिवीजन दुर्घटना में पांच रेल कर्मचारियों की मौत हुई थी जबकि मुगलसराय स्टेशन पर मची भगदड में गंगास्नान के लिए जा रही 15 से भी ऊपर महिलाओं की मौत हुई थी

रेल कर्मचारी की चरम लापरवाही तो दिसंबर में पंजाब के मोगा में दिखी जब एक रेलवे फ्ाटक पर सतलुज एक्सप्रेस से एक स्कल बस टकरा गयी1 इसमें 18 व्यक्तियों की मौत हुई1 कहा जा रहा है कि गाडी निकट होते हुए भी रेलकर्मी ने स्कूल बस के लिए फ्ाटक खोल दिया था और दुर्घटना होते ही वह फ्रार हो गया1 13 दिसंबर को असम में दीमापुर के निकट दिल्ली आ रही राजधानी एक्सप्रेस के गार्ड डिब्बों मे उग्रपंथियों ने विस्फ्ोट किया जिसमें पांच यात्रियों की जान गयी एवं 10 से अधिक घायल हुए1 इसी दिन अहमदाबाद से दिल्ली आ रही राजधानी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे राजस्थान में सिरोही के नजदीक पटरी से उतर गए

शिशिर मनोहर सुमन वीरेन्द्र1457 जारी वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X