क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बाढ राहत को लेकर केन्द्र पर आरोप लगाना वेबुनियाद. कांग्रेस

By Staff
Google Oneindia News

पटना 31 दिसम्बर .वार्ता. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बाढ राहत कोलेकर केन्द्र सरकार पर मदद नहीं करने से संबंधित मुख्यमंत्री नीतीशकुमार के आरोप को बेबुनियाद करार देते हुए कहा है कि वह जनता मेंभ्रम फैलाना चाह रहे है1 पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्रा ने आज यहां कहा किमुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ राहत के नाम पर केन्द्र सरकार पर ूठाऔर मनगढंतआरोप लगा कर जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं1 उन्होंनेकहा कि केन्द्र सरकार ने बिहार के बाढ पीडितों के लिये अब तक तीनलाख टन अनाज और एक करोड लीटर मिट्टी का तेल उपलब्ध कराया है

श्री मिश्रा ने कहा कि केन्द्र सरकार ने लैप्स हो चुके राहत कोष कीपांच सौ करोड रूपये की राशि एवं अलग से 170 करोड रूपये की राशिबिहार के लिये अब तक आवंटित की है और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया है1 केन्द्र सरकार ने पिछले दो वषो में बगैर किसीराजनीतिक भेदभाव के राज्य सरकार को विभिन्न योजना मद में उदारतापूर्वक धन का आवंटन किया है1 उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को राज्यकी जनता को यह बताना चाहिए कि उनके नेतृत्व वाली राज्य सरकारउपयोगिता प्रमाण पत्र देने में क्यों निष्क्रिय बनी हुयी है तथा इसके क्याकारण है कि समविकास योजना के तहत बिहार को केन्द्र द्वारा आवंटित3000 हजार करोड रूपये की राशि को खर्च करने में सरकार विफल है1 कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सच्चाई तो यह है कि बाढ के समयराज्य सरकार की अक्षमताओं एवं मुख्यमंत्री द्वारा बाढ के समय मारीशसकी यात्रा पर जाना एवं समय से पूर्व तटबंधों की सुरक्षा तथा मजबूतीको लेकर सरकार की विफलताएं छुपाने के लिये वह लगातार केन्द्र सरकार पर मनगढंत आरोप लगाकर टकराव की राजनीतिक करना चाहते हैं1 उन्होंने कहा कि बाढ. प्राकृतिक विपदा तथा विकास को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए तथा इन मुद्दों पर सभी दल एवं सरकारों का कर्तव्य बनता है कि वह पीडितों को हर संभव मदद करे

उपाध्याय.रीता नंद1724 वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X