क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बसपा के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा . लोजपा में शामिल होंगे

By Staff
Google Oneindia News

शिमला. 17 दिसम्बर .वार्ता. हिमाचल प्रदेश में अपना राजनीतिकआधार मजबूत करने के बहुजन समाज पार्टी. बसपा. के प्रयासो को उससमय करारा टका लगा जब इसके प्रदेश अध्यक्ष बलवंत सिंह और महासचिव मुकेश सूद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर अगले एक दो दिन में लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल होने की घोषणा की

दोनों नेताओं के लोजपा अघ्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान को गरीबों दलितों शोषतिों और पीडितों का मसीहा बताते हुए प्रदेश की जनता से उनके हाथ मजबूत करने की अपील की

श्री पासवान के हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांगडा जिला के बहुजन समाज पार्टी के जिला उपाघ्यक्ष चरण दास जिला महासचिव चुन्नी लाल जिला सचिव सुभाष चंद्र गौतम . योगेन्द्र सिंह और कृष्ण कुमार सहित बहुजन वोलेन्टीयर्स फोर्स के जिला अघ्यक्ष अर्जुन सिंह पटियाल एवं चलसी क्लब कांगडा के सैकडों कार्यकर्ता लोजपा में शामिल हुए 1 श्री सिंह ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि पार्टी केकोषो और टिकट दिए जाने में धांधली के कारण पार्टी की राज्यविधानसभा की सीटे जीतने की संभावनाएं क्षीण हो गई हैं1 उन्होंने कहा कि पार्टी ने ज्यादातर जगहों पर कांग्रेस और भाजपा. के ऐसे बागियों को टिकट दिया है जिनके पास पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी नहीं है1 श्री सिंह ने कहा कि कांगडा जिले की 16 विधानसभा सीटों में चुनाव लड रहे बसपा के 13 उम्मीदवारों के पास पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी नहीं है

संपादक कृपया शेष पूर्व प्रसारित समाचार से लें

निगम संजीव राम1924वार्ता उन्होंने पार्टी प्रभारी मन सिंह मनहेरा आेैर संयोजक विजयसिंह मनकोटिया पर आरोप लगाया कि वे राज्य मेंपार्टी को बरबाद कररहे हैं और उन्होने पार्टी के हितों को निजी स्वाथो के लिए बेच दिया है

वर्ष 1981 से बसपा में बने रहे श्री सिंह ने श्री मनहेरा पर आरोपलगाया कि उन्होंेने पंजाब में खरड में एक करोड रूपए देकर एक इमारतखरीदी है और उनके पास चार लक्जरी कारे भी हैं जबकि पार्टीकार्यकर्ताओं के पास बुनियादी सुविधाए भी उपलब्ध नहीं है

श्री सिंह ने कहा कि श्री मनकोटिया ने अपने भाई को ही उनकेखिलाफ किया हुआ हैं और उनकी शह पर बनी एक सीडी एक निजीचैनल पर उस समय दिखाई जा रही थी जब पार्टी सुप्रीमो मायावतीराज्य के चुनावी दौरे पर थी

उन्हेंने कहा कि यह दुखद है कि इस मसले पर पार्टी हाईकमानका ध्यान आकृष्ट कराए जाने के बावजूद किसी तरह की कोईकार्रवाई नहीं हुई है

नवानी अरूण मदन1607वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X