जयपुर ् 17 दिसम्बर.वार्ता.जनजाति आरक्षण बचाओं संयुक्त संघर्षसमिति ने कहा है कि राजस्थान का समस्त जनजातीय समाज चोपड़ा समिति की रिपोर्ट पर नजर रखे हुये है और यदि इसमे जनजाति आरक्षण के विरूद्ध कोई भी टिप्पणी की गई तो इसका विरोध किया जायेगा
समिति के अध्यक्ष रामनारायण नागवा ने विज्ञप्ति में कहा किजनजाति समाज की रिपोर्ट नजर है और जनजाति आरक्षण के विरूद्धकिसी टिप्पणी को कड़ा विरोध किया जायेगा
समिति के प्रदेश संयोजक रामकेश मीणा ने गुर्जर आरक्षण संघर्षसमिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बयान कि मीणासमाज हद में रहे की निन्दा करते हुये सुाव दिया कि हद में रहने कीसलाह श्री बैंसला गुर्जर समाज को दे जो पाटोली में हिंसक आंदोलन करके सारी हदें पार कर चुका है
उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वे ऐसे भडकाउ भाषण देनेवाले नेताओं पर रोक लगाये1उन्होंने कहा कि श्री बैंसला के बयान सेआदिवासी समाज में गहरी नाराजगी है
सैनी शोभित लखमी1938 वार्ता