चित्रकूट .उत्तरप्रदेश.17दिसंबर.वार्ता.कुख्यात डकैत ठोकिया ने आज चित्रकूट जिले के भगनपुर गांव से लोकनिर्माण विभाग के तीन कर्मचारियों का अपहरण कर लिया
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पांच लाख पए के इनामी कुख्यातदस्यु सरगना ठोकिया ने चित्रकूट मंदिर के पास स्थित अम्बेडकरगांव भगनपुर में सड़क निर्माण करा रहे सुपरवाइजर रामबाबू तथा उसकेसहयोगियों श्रीचन्द्र तथा गोरेलाल का अपहरण कर लिया
उन्होंने बताया कि भगनपुर गांव में सड़क निर्माण का कार्यचल रहा था तभी जीप पर सवार डकैत रामबाबू समेत लोकनिर्माणविभाग के तीन कर्मचारियों को अगवा करके जंगल की तरफ भाग गए
लोकनिर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता नेे इस मामले मेंमामला दर्ज कराया है1 घटना को लेकर समूचे इलाके में दहशत व्याप्त है
सं सत्या राम204
वार्ता
Oneindia की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन. subscribe to Hindi Oneindia.