उन्होंने फतवे में कहा है कि इस्लाम में जिस जेहाद की बात की गई हैउसका अर्थ बुराई के खिलाफ जंग करना है
मौलाना अब्दुल्ला जावेद ने कहा कि मजहबएइस्लाम में किसीनिदोष के कत्ल को समूची मानवता की हत्या करार दिया गया है
इस्लाम में जेहाद बिना किसी लालच के अल्लाह की राह में जंग का वहअंतिम पड़ाव है जिसमें जेहाद करने वाला नेक इरादे से अपनी जानकुर्बान करने के लिये खुद को आगे बढ़ाता है1 इसका मकसद पीड़ितोंऔर कमजोर लोगों को जालिमों की गुलामी से निकालना और उन्हेंउनके अधिकार दिलाना है
इस बीच ् दाल उलूम देवबंद के जनसम्पर्क अधिकारी आदिलसिद्दीकी ने आज ैयूनीवार्ता ै को बताया कि पंजाब के मालेर कोटलास्थित मदरसे के मुफ्ती फुजैलउर्रहमान हिलाल उस्मानी का इस संस्था सेकोई वास्ता नहीं है और उनके फतवे को दाल उलूम देवबंद काफतवा नहीं माना जाए
संवाद सुमन लखमी1918वार्ता.
Oneindia की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन. subscribe to Hindi Oneindia.