लंदन 15 दिसंबर: जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जे.के.एल.एफ.) की प्रजातांत्रिक कमेटी के अध्यक्ष डा. शब्बीर चौधरी ने ब्रिटेन में जे.के.एल.एफ. के मो. यूनुस गुट के विघटन का स्वागत किया है तथा साबिर अंसारी की इस साहसपूर्ण निर्णय के लिए प्रशंसा की.
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के लिए यह निर्णय पीड़ादायक हो सकता है परन्तु मैं समझता हूँ कि यह निर्णय समझदारी से लिया गया है तथा इसका उद्देश्य कश्मीरी संघर्ष में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पार्टी को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए किया गया है.
डा. शब्बीर चौधरी ने विघटित गुटों के नेताओं से परिपक्वता दिखाने और इस निर्णय को पार्टी तथा आंदोलन की भलाई के लिए स्वीकार करने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने अपने निजी स्वार्थों के लिए पार्टी तथा कश्मीरी संघर्ष का बाजारीकरण कर दिया था.
Oneindia की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन. subscribe to Hindi Oneindia.