नयी दिल्ली 14 दिसम्बर.वार्ता. दूरसंचार नियामक .ट्राई. मोबाइल फोन पर टेलीविजन सेवा के लिए नीलामी के जरिए स्पेक्ट्रम के आबंटन के पक्ष में है और वह अगले सप्ताह इस संबंध बुधवार को सरकार को अपनी सिफारिश दे देगा
ट्राई के अध्यक्ष नृपेन मिश्र ने आज यहां एक सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी1 श्री मिश्र ने कहा कि हम स्पेक्ट्रम को लाइसेंस से अलग रखने के बारे में बात कर रहे हैं1उन्होंने कहा कि टेलीफोन आपरेटर मोबाइल टेलीविजन के लिए बोली में भाग ले सकती हैं
कैलाश मनोरंजन 1904 वार्ता.
Oneindia की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन. subscribe to Hindi Oneindia.