मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरानराज्य के वाराणसी ् बरेली तथा आगरा मण्डल में रात के तापमान मेंकाफी गिरावट दर्ज की गई1 इस अवधि में आगरा राज्य का सर्वाधिकठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
कौशांबी सेे प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में कडाके कीठंड पड रही है1 पिछले 24 घंटों के दौरान जिले के चायल क्षेत्र मेंें एकव्यक्ति के ठंड लगने से मरने की सूचना है1 कानपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार शीतलहर ने जिले को चपेट मेंले लिया है और पिछले 24 घंटों में रेलवे स्टेशन के पास एक भिखारी कीठंड लगने से मरने की खबर है
बदायूं से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में बुधवार की रात हुईबारिश के बाद आज दिन भर बर्फीली हवा चलती रही जिसकी वजह सेठंड में और इजाफा हो गया है1 पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में ठंडलगने से एक व्यक्ति के मरने की सूचना है
हिमांशु शिव रामलाल1600जारी वार्ता
Oneindia की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन. subscribe to Hindi Oneindia.