नयी दिल्ली 13 दिसंबर.वार्ता. केंद्र सरकार द्वारा आज यहां आयोजित स्थायी श्रम समिति के 42वें सत्र में अगले भारतीय श्रम सम्मेलन के आयोजन की तारीख के बारे में कोई फैसला नही हो सका
केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री आस्कर फनाडीस की अध्यक्षता में इुये इस सत्र में सम्मेलन का एजेंडा तो तय हो गया लेकिन उसे कब आयोजित किया जाए इस पर सहमति नही बन पाई1हालांकि अगले सम्मेलन का एजेंडा तय कर लिया गया जिसके अनुसार उसमें ठेका मजदूरी और प्रवासी मजदूरों की समस्याओं तथा रोजगार के अवसर बढाने के उपाय पर विचार किया जाना शामिल है
सूत्रों ने बताया कि सामान्य तौर पर यह सम्मेलन पहली तिमाही में आयोजित किया जाता है और आज के एजेंडा में इस बारे में अहम निर्णय लिया जाना था लेकिन अंतत इसकी तिथि तय नही हो सकी 1अब इसे बाद में तय किया जाएगा
इससे पूर्व श्री फनाडीस ने सत्र को संबोधित करते हुये निजी कंपनियों से रोजगार देने के मामले में मानवीय दृष्टिकोण अपनाने और प्रतिभाशाली युवाओं को छात्रवृत्ति देने की अपील की है
संपादक कृपया शेष पूर्व प्रेषति से जोड लें1 उपाध्याय अजय मनोरंजन 1957 वार्ता.