इस मौके पर भारतीय रेड क्रास सोसायटी ने संसद भवन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया
वैसे.शहीदों में से एक की विधवा ने इस अवसर पर सरकार पर उनसे किया गया वादा नहीं निभाने का आरोप भी लगाया1 दिवंगत सहायक उपनिरीक्षक नानक चंद की पत्नी विमला देवी ने अशुपूरित नेत्रों एवं रुंधे गले से अपनी दुखभरी दास्तान सुनाते हुए कहा कि मुआवजे के तौर पर उसे पेट्रोल पंप के लिए एक भूखंड आवंटित किया गया था. लेकिन आज तक उसे यह भूखंड नहीं दिया गया है
संसद पर हमले में पांच आतंकवादियों की तो मौत हुई ही थी. उनका मुकाबला कते हुए दिल्ली के छह पुलिसकमर्ीीतथा एक माली भी मारे गये थे
राजेश समरेन्द्र अजय मनोरंजन 1910 वार्ता.
Oneindia की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन. subscribe to Hindi Oneindia.