क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएसी ने चुनौतियों का मुकाबला किया..विक्रम सिंह

By Staff
Google Oneindia News

लखनऊ 13 दिसम्बर .वार्ता. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विक्रमसिंह ने आज कहा कि पीएसी के जवानों ने चुनौतियों का मुकाबलाकरते हुए दायित्वों का कुशलता से निर्वहन किया है और सफ्लता केनये कीर्तिमान स्थापित किए हैं

पीएसी के 59 वें स्थापना दिवस के मौके पर आज यहां आयोजितसमारोह में श्री सिंह ने कहा कि राज्य को अपराधमुक्त ् भयमुक्त तथाअन्यायमुक्त बनाने के संकल्प में पीएसी की अहम भूमिका है

उन्होंने कहा कि पीएसी के जवानों ने दस्यु गिरोहों ्नक्सलवादियों ्आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखनेमें महत्वपूर्ण योगदान दिया 1पीएसी के जवान जहां अति विशिष्टलोगोंं की सुरक्षा में दिन रात लगे रहते हैं वहीं धार्मिक स्थलों ् मेलों्त्यौहारों पर कानूनव्यवस्था बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभातेहै 1 श्री सिंह ने कहा कि ये जवान सुरक्षा के अलावा दैवीय आपदाओं केसमय भी कर्तव्य की कसौटी पर खरे उतरे हैं 1 इस अवसरपर उन्होंने कर्तव्य पालन में शहीद हुए वीर जवानों को नमन करते हुएउनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की

पुलिस महानिदेशक ने पीएसी मुख्यालय पर आयोजित इसकार्यक्रम में छठी वाहिनी पीएसी मेरठ के सेनानायक संजय सिंघल कोसवोत्तम वाहिनी की चल वैजयन्ती प्रदान की और 20 वीं वाहिनीपीएसी आजमगढ के प्रभारी उप सेनानायक सुरेश्वर को उत्तम वाहिनीका तथा छठी वाहिनी पीएसी मेरठ के प्लाटून को सवोत्तम प्लाटून कापुरस्कार प्लाटून कमांडर अभयराम को प्रदान किया 1 दसवीं वाहिनीपीएसी् बाराबंकी के प्लाटून कमांडर संतोष कुमार सिंह तथा दूसरीवाहिनी के आरक्षी विकास कुमार सिंह को पुरस्कार प्रदान किया गया

त्यागी.सुमनसुनील1947वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X