नयी दिल्ली .12 दिसंबर . वार्ता . विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बिना सोचे समे दवाओं का सेवन करने के गंभीर कुप्रभावों पर चिंता व्यक्त करते हुए इनके संयमित इस्तेमाल की सलाह दी है
संगठन के एक अनुमान के अनुसार करीब आधे से ज्यादा दवाएं अनुपयुक्त ढंग से सुाई जाती हैं तथा बेची जाती हैं और करीब 50 प्रतिशत रोगी सही ढंग से हवा नहीं ले पाते
दवाओं के उचित इस्तेमाल में शिक्षा की भूमिका विषय पर संगठन बैंकाक में आज से एक तीन दिवसीय कार्यशाला भी आयोजित कर रहा है 1 संगठन ने दवा के सही इस्तेमाल का संदेश आम लोगों तक पहुंचाने के लिये स्वास्थ्य क्षेत्र से जुडे विशेषग्यों . संस्थाओं तथा एसोसिएशन से सहयोगी कीअपील की है
आरती . संजीव . अजय प्रेम .1729वार्ता
Oneindia की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन. subscribe to Hindi Oneindia.