सासाराम 12 दिसंबर .वार्ता. बिहार में रोहतास जिले के बैरियागांवथाना क्षेत्र के थैरा गांव के निकट कल रात सशस्त्र अपराधियों ने एकव्यवसायी का अपहरण कर लिया
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सासाराम स्थित अपने दुकानको बंद कर जब व्यवसायी अरविंद कुशवाहा अपने घर लौट रहा था तभीपहले से घात लगाये अपराधियों ने हथियार के बल पर उसका अपहरणकर लिया1 सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है1अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है
सं.शिव नंद1447 वार्ता
Oneindia की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन. subscribe to Hindi Oneindia.